सहारनपुर, सितम्बर 12 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के बाला सुंदरी महिला अध्ययन केंद्र ने सामाजिक सरोकार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शुक्रवार को पांच गोद लिए गए गांवों स्थित 21 आंगनबाड़ी केंद्रों का दो दिवसीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकतर केंद्रों पर व्यवस्थाएं मिली जबकि कई केंद्रों पर सुधार की आवश्यकता नजर आई। टीम द्वारा गन्देवड़ा, हलालपुर, उग्राहू, पुवांरका और बुड्ढाखेड़ा अहीर गांव में किए गए निरीक्षण का उद्देश्य बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा और संपूर्ण विकास योजनाओं की जमीनी स्थिति का मूल्यांकन करना था। इस दौरान बच्चों को पोषणयुक्त भोजन, स्वास्थ्य जांच, शिक्षण सामग्री और खेल गतिविधियों की उपलब्धता की जांच की गई। अधिकांश केंद्रों की स्थिति संतोषजनक पाई गई, वहीं कुछ में सुधार की आवश्यकता दिखाई दी। कुलपति प्रो. वाई ...