मुरादाबाद, अप्रैल 22 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बेटे के साथ फिल्म देखकर लौट रही महिला अधिवक्ता के से युवक ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी युवक और उसकी पत्नी ने मारपीट शुरू कर दी। शिकायत पर पुलिस ने दंपति समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के रेल चौकी क्षेत्र निवासी महिला अधिवक्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 अप्रैल को वह वेब सिनेमा में बेटे को फिल्म दिखाने गई थी। आरोप लगाया कि वहां से बाहर निकलने के दौरान बिलारी के गांव ग्वारऊ निवासी रोहित ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। पीड़िता के अनुसार उन्होंने और उनके बेटे ने विरोध किया तो आरोपी रोहित मारपीट करने लगा। आरोपी के परिवार के पुरुष सदस्यों ने भी हाथापाई की। पीड़िता के अनुसार आरोपी रोहित की पत्नी ने उनके साथ गाली गलैज कर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। ...