बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- नगर क्षेत्र में एक महिला अधिवक्ता ने अपने भाई पर चैम्बर में घुसकर मारपीट करने और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पीड़िता का भाई आपराधिक प्रवृत्ति का है, जो लाइसेंसी पिस्टल से लोगों को डराता-धमकाता है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में कलक्ट्रेट कोर्ट परिसर के ए ब्लाक में कार्यरत अधिवक्ता मधु भाटी ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि 10 नवंबर की दोपहर को उनका भाई हरेंद्र भाटी उनके चैम्बर में जबरन घुस आया और उनसे गाली-गलौच कर अभद्र व्यवहार कर मारपीट करने लगा। चैम्बर में बैठे मुवक्किलों ने किसी तरह बीच-बचाव कराया। आरोप है कि हरेंद्र भविष्य में जान से मारने की धमकी देकर गया है। पीड़िता ने बताया कि हरेंद्र आपराधिक प्रवत्ति का है, ज...