मुरादाबाद, जुलाई 4 -- कचहरी परिसर स्थित एक अधिवक्ता के चेंबर में बुधवार दोपहर महिला अधिवक्ता के ऊपर उसी की रिश्तेदार महिला ने हमला कर मारपीट कर दी। आरोप है कि लोग एकत्रित हुए तो आरोपी महिला जान से मारने की धमकी देते हुए चली गई। पीड़िता अधिवक्ता की तहरीर पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। ठाकुरद्वारा के मोहल्ला बहेड़ा वाला निवासी शमा परवीन पत्नी आरिफ हुसैन ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता और जिला कचहरी में पैक्टिस करती है। शमा परवीन के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 12:45 बजे वह अपने सीनियर अधिवक्ता दिलदार के चेंबर में बैठी थी। आरोप लगाया कि उसी दौरान बिलारी निवासी उसकी रिश्तेदार खुशनबी पत्नी शुऐब वहां पहुंची और गाली-गलौज करते हुए बोली कि मैं तेरे बाप की संपत्ति बिकवाकर सब पैसे हड़प...