मैनपुरी, नवम्बर 5 -- वैज्ञानिक की अधिवक्ता पत्नी ने अपने ससुर और सास के साथ मारपीट की और घर के दरवाजे तोड़ दिए। सास और ससुर ने पुत्रवधू पर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पुत्रवधू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजा का बाग निवासी 75 वर्षीय कांति देवी पत्नी मानसिंह यादव ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि उसका पुत्र डीआरडीओ हैदराबाद में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत है। चार वर्ष पूर्व उसके पुत्र की शादी जनपद औरैया के एरवा कटरा निवासी वीरेंद्र की पुत्री राधा के साथ हुई है। शादी के बाद राधा उसके पुत्र के साथ हैदराबाद चली गई। लेकिन अब वह उसके साथ रहना नहीं चाहती और कहती है कि उसके मुकदमे कानपुर कोर्ट में लगे हुए हैं, इसलिए वह उसके साथ नहीं रह पाएगी। वह मैनपुरी स्थित...