प्रयागराज, जनवरी 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महिला अधिवक्ता को पुलिस आरक्षी का मोबाइल पर मैसेज भेजना और वीडियो कॉल कर मिलने का दबाव बनाना महंगा पड़ गया। जिला कचहरी के समीप पहुंचे सिपाही की अधिवक्ताओं ने जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि सिपाही महिला अधिवक्ता को जबरन अपनी बाइक पर बैठा रहा था। आक्रोशित अधिवक्ता आरोपी सिपाही को लेकर कर्नलगंज थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। देर शाम तक थाने में दोनों पक्ष आरोप लगा रहे थे। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। महिला अधिवक्ता ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि जार्जटाउन थाने में यूपी 112 में तैनात सिपाही मोबाइल पर लगातार मैसेज भेजकर मिलने का दबाव बना रहा था। आरोप है कि सोमवार को उसने वीडियो कॉल कर नहीं मिलने पर धमकी दी। इसके बाद शाम लगभग चार बजे सिपाही बाइक से...