प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। हाईकोर्ट की एक महिला अधिवक्ता को अपने ही रुपये वापस मांगना महंगा पड़ गया। आरोप है कि अधिवक्ता के घर में जबरन घुसकर मारपीट की। इसके बाद उसके कपड़े उतारकर मोबाइल पर नग्न वीडियो बनाया। साथ ही दोबारा रुपये वापस मांगने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। एसीजेएम न्यायालय के आदेश पर जार्जटाउन पुलिस ने शनिवार को तीन महिलाओं समेत आठ के खिलाफ नामजद व सात अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की। हालांकि पुलिस मामला संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है। महिला अधिवक्ता की तहरीर के अनुसार, हनुमानगंज निवासी लव कुमार मिश्रा ने लगभग पांच साल पहले से जान पहचान है। आरोप है कि लव कुमार ने दिल्ली उच्च न्यायालय में सरकारी वकील नियुक्त कराने के नाम पर उससे अलग-अलग किस्त में दो लाख रुपये लिए थे। नियुक्ति नहीं होने पर जब पीड़िता ने ...