प्रयागराज, नवम्बर 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। कीडगंज निवासी एक महिला अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप एक मुकदमे के आरोपी पर है। मामले में अधिवक्ता ने चार लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। मलाकराज कीडगंज निवासी रोहिनी कुमारी प्रीति जनपद न्यायालय में अधिवक्ता हैं। उनकी तहरीर के मुताबिक एक मुकदमे की पैरवी के कारण मलाकराज का ही रहने वाला मोनू पुत्र प्रदीप कुमार उन्हें कई बार समझौता कराने के लिए धमका चुका है। 25 सितंबर को वह शराब के नशे में उनके घर के बाहर आकर गालियां दे रहा था। उन्होंने डॉयल 112 को सूचना दी तो पुलिस के पहुंचने पर भाग गया। रात में करीब सवा दो बजे उनके नंबर पर कॉल किया। कॉल रिसीव न करने पर उसने पहले टेक्स्ट मैसेज के जरिए गालियां दी फिर रानू, विक्की और निधि के साथ उनके घर आकर दरवाजा पीटा, गालिय...