गाज़ियाबाद, मई 2 -- गाजियाबाद। व्हॉट्सऐप ग्रुप में एक व्यक्ति द्वारा महिला अधिवक्ता को अगवा कर दुष्कर्म की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता के अधिवक्ता पति ने गुरुवार को कविनगर थाने में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जिला न्यायालय में प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता ने कविनगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि अमन शर्मा ने एक व्हॉट्सऐप ग्रुप बनाया हुआ है। इस ग्रुप में 258 से अधिक अधिवक्ता जुड़े हुए हैं। आरोप है कि अमन शर्मा पहले त्यागी, जाट तथा ब्राह्मण समाज को लेकर टिप्पणी तथा महिलाओं के लिए अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन अब वह अपहरण और जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित अधिवक्ता के मुताबिक 23 अप्रैल को भी अमन शर्मा ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने ...