प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- जार्जटाउन निवासी एक महिला अधिवक्ता को सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने के धमकी दी जा रही है। उन्होंने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मूल रूप से देवरिया निवासी एक महिला अधिवक्ता जार्जटाउन क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में रहकर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति उनके फेसबुक से नंबर लेकर उन्हें व्हाट्सएप पर गालियां देता है और सोशल मीडिया पर फोटो व गंदे कमेंट वायरल करने को धमकाता है। मैसेज भेजने वाला उन्हें हाईकोर्ट से गायब कराने की भी धमकी देता है। इससे वह मानसिक रूप से परेशान हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...