मुरादाबाद, जुलाई 6 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने नवीनगर निवासी महिला अधिवक्ता समीक्षा अग्रवाल और उनके पति अवनीश गुप्ता के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा आशियाना निवासी अधिवक्ता नीरज कुमार की तहरीर पर लिखा गया है। सिविल लाइंस के मोहल्ला आशियाना निवासी नीरज कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 जून को सिविल लाइंस थाने के अपराध निरीक्षक राजेश यादव की पूछताछ में उन्होंने गवाही दी थी, जो महिला अधिवक्ता समीक्षा अग्रवाल द्वारा फर्जी घटना बताकर दिए गए प्रार्थनापत्र के संबंध में थी। आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर समीक्षा अग्रवाल और उनका पति अवनीश गुप्ता रंजिश रखे थे। अधिवक्ता नीरज कुमार के अनुसार 24 जून 2025 को दोपहर करीब डेढ़ बजे वह एडीजे कोर्ट की बिल्डिंग के पास गए थे। उसी दौरान अवनीश गुप्ता ने फोन निकाल कर ...