नई दिल्ली। राजन शर्मा, अक्टूबर 1 -- दिल्ली के वसंत कुंज स्थित प्राइवेट कॉलेज में 17 छात्राओं से यौन शोषण के आरोपों में घिरा 'डर्टी' बाबा चैतन्यानंद सरस्वती से जुड़े डर्टी सीक्रेट्स के बारे में और कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। कॉलेज की आधा दर्जन से ज्यादा छात्राओं ने अपने फोन में बाबा का नंबर ब्लॉक किया हुआ था। बाबा इन छात्राओं को लगातार मैसेज कर रहा था। एक लड़की की चैट में बाबा ने लिखा कि बेबी आई लव यू, बेबी बाहर घूमने चल सकते हैं क्या? जिससे परेशान होकर उस लड़की ने बाबा को ब्लॉक कर दिया था। पुलिस को बाबा के फोन से कॉलेज की एक महिला अधिकारी के भी अश्लील फोटो मिले हैं। इसके अलावा बाबा युवकों को फंसाने के लिए हनीट्रैप के तौर पर लड़कियों का इस्तेमाल किया करता था। बाबा ने एक लड़की को मैसेज किए हुए थे, जिनमें लिखा गया था कि उस लड़के साथ अपने...