अररिया, दिसम्बर 7 -- अररिया, निज संवाददाता अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति एडवा जिला कमिटी जेनरल बॉडी की बैठक में महिलाओं के शोषण सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के जिला कार्यालय में नाहिदा खातुन की अध्यक्षता में हुई बैठक में एडवा राज्य उपाध्यक्ष सह अररिया जिला प्रभारी रामपरी देवी उपस्थित हुई। बैठक में सर्वप्रथम शोक प्रस्ताव पर एडवा के पुर्व राज्य अध्यक्ष राम पुकारी देवी, सिया देवी, जुली देवी, जालेशवरी देवी के निधन व शिक्षिका शिवानी वर्मा की हत्या पर एक मिनट का मौन रख कर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी गयी। बैठक में एडवा राज्य कमिटी का प्रतिवेदन रामपरी देवी ने प्रस्तुत किया। रामपरी देवी ने महिला अत्याचार, अन्याय, शोषण के खिलाफ आवाज उठाने, महिलाओं को माइक्रो बैंकिंग के माध्यम से भयंकर शोषण करने की बात कही।बैठक में एडवा...