धनबाद, मई 9 -- बाघमारा। बरोरा क्षेत्र अंतर्गत एएमपी कोलियरी में चपरासी के पद पर कार्यरत लक्ष्मी देवी का गुरूवार को ईलाज के दौरान डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल में निधन हो गया। नियोजन देने की मांग को लेकर परिजनों की उपस्थिति में प्रबंधन व श्रमिक प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई। बीसीसीएल प्रबंधन ने मांगों पर सहमति जताते हुए मृतक के पुत्र शेखर कुमार को तत्काल प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति बनी। मौके पर अपर महाप्रबंधक जीके मेहता, पीओ काजल सरकार, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक अभीराज शेखर, हेमंत हेना, संतोष सिन्हा, संदीप शर्मा,जेके झा, लगनदेव यादव, मंगल हेंब्रम, संतोष गोराईं, संजय चौबे आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...