धनबाद, जून 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बैंकमोड़ कर्बला रोड स्थित एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकट चल रहा था। यह आरोप स्पा सेंटर की एक महिलाकर्मी ने खुद लगाया। महिलाकर्मी ने पुलिस को बताया कि जब उसने ऐसा करने से मना किया तो मैनेजर जामाडोबा निवासी नौशाद आलम ने उसके साथ मारपीट की। स्पा सेंटर के मालिक बैंकमोड़ विकास नगर निवासी मनोज मंडल उस पर सेक्स रैकेट में शामिल होने का दबाव डाल रहा था। महिलाकर्मी की शिकायत पर गुरुवार की शाम बैंकमोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस टीम के साथ स्पा सेंटर पहुंचे। सेंटर में मालिक या मैनेजर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने तत्काल सेंटर से महिलकर्मियों को बाहर निकलवा कर सेंटर को सील कर दिया। पुलिस शिकायतकर्ता महिलाकर्मी को लेकर थाना लौटी। युवती की शिकायत पर बैंकमोड़ पुलिस मामला दर्ज करने की तैयारी में ही थी, इसी बीच युवती थ...