शामली, मई 24 -- मजरा बढी मे दो पक्षो के बीच आपसी कहासुनी इतनी बढी कि दोनो पक्षो के लोग सडक पर उत्पात मचाने लगे। दरअसल एक पक्ष ने महिला के साथ गाली गलौच व मारपीट कर दी। जिसका विरोध करने को दो पक्ष आ गये। पीडित महिला ने पुलिस को सूचना देते हुये मायके पक्ष के लोगो को जानकारी दी। जिस पर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुॅच गये और बीच बाजार दोनेा पक्षो मे जमकर संघर्ष हुआ। पुलिस ने दोनो पक्षो से दो लोगो को हिरासत मे लिया है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव बढी मजरा मे एक महिला के साथ गाली गलौच व मारपीट का विरोध दो घंटे तक होता रहा लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई उचित निर्णय नही लिया। मेहरूबा नाम की महिला का आरोप था कि आरोपी तेंवर ने गाली गलौच व मारपीट की और विरोध मे आये फुरकान को भी पीटा। वही एक अन्य पक्ष शाहीबा ने भी आरोपी तंेवर पर मारपीट का आरोप लगाया ...