शामली, अक्टूबर 27 -- महिला सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम द्वारा आज बाबरी क्षेत्र के गांव रायपुर में ग्राम पंचायत सचिवालय पर मिशन शक्ति टीम बाबरी व एंटी रोमियो टीम द्वारा स्थानीय बस स्टैंड बूटराडा पर बस के इंतजार में ख़डी महिलाओ व बच्चियों को साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं, व बच्चियों को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करना तथा साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी देना था। ग्राम पंचायत सचिवालय रायपुर में कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा केंद्र प्रभारी कुसुम पाल सिंह के निर्देशन में टीम क़ी सदस्य हेड कांस्टेबल साधना ने ग्रामीण महिलाओं, छात्राओं, बच्चियों एवं अभिभावकों को बताया कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या ऑनलाइन धोखाधड़ी की...