श्रावस्ती, सितम्बर 22 -- श्रावस्ती, संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मिशन शक्ति के पांचवें चरण की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं को उनके स्वाभिमान, अधिकार व सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। स्कूली छात्राओं की ओर से रैली निकाल कर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया। हरिहरपुररानी विकास क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरिहरपुर रानी में सोमवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं की ओर से जागरूक रैली निकाली गई। जिसकी अगुवाई महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता ने की। रैली के माध्यम से छात्राओं ने महिला स्वावलंबन, अधिकारी, सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूक किया। साथ ही नुक्कण नाटक व पोस्टर के माध्यम से अभियान का उद्देश्य समझाया। वार्डेन ने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं के स्वावलंबन का प्रतीक है, क्योंकि इसका ...