भागलपुर, अप्रैल 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इशाकचक थाना क्षेत्र के रहने वाले कुख्यात शराब तस्कर कारू चौधरी के बेटे छोटू को पुलिस ने 55 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इशाकचक थानेदार इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि छोटू महिलाओं से शराब तस्करी करवाता है। पूछताछ में छोटू ने पुलिस को बताया है कि दो महिलाओं को शराब लाने के लिए रोजाना झारखंड भेजा जाता है। वहां से शराब लाने के बाद उन्हीं महिलाओं से शहरी क्षेत्र में डिलीवरी भी कराई जाती है। सोमवार की सुबह पुलिस जब पासी टोला स्थित दुर्गा मंदिर के पास स्थित झोपड़ी में छोटू को पकड़ने पहुंची तो वहां दोनों महिलाएं भी थी पर वे पुलिस को देखते ही वे निकल गई। थानेदार ने यह भी बताया कि छोटू पर पहले सीसीए का भी प्रस्ताव भेजा जा चुका है। गौरतलब है कि छोटू के पिता कारू चौधरी पर भी शराब को ले...