सीतापुर, अक्टूबर 29 -- सीतापुर, संवाददाता। सदरपुर में सड़क पर पेड़ डालकर महिलाओं से लूट करने वाले कार सवार बदमाशों से सोमवार सुबह सदरपुर मीरनगर नहर पटरी के पास पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया है। उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। उधर, देर रात पुलिस ने लूट में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, व्हाट्सएप कॉल कर बुकिंग कराने वाले समेत फरार दो आरोपियों की पुलिस को तलाश है। एएसपी उत्तरी आलोक सिंह ने बताया कि 26 अक्तूबर को सदरपुर में कार सवार महिलाओं से लूट करने वाले आरोपियों की तलाश में पांच टीमें दबिश दे रही थी। सर्विलांस सेल की मदद से लूट करने वाले सदरपुर के अनुकर और संजय गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, मंगलवार को फरार तीन लुटेरों की तलाश की जा...