प्रयागराज, सितम्बर 16 -- महिला और उसकी बेटियों के साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट आखिरकार झूंसी पुलिस ने 13 दिन बाद दर्ज कर ली। पीड़िता घटना के बाद से ही थाने का चक्कर लगा रही थी। कृष्णा नगर झूंसी की रहने वाली सरोजा देवी ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि जमीन विवाद को लेकर पट्टी प्रतापगढ़ निवासी महेंद्र यादव व शिवम यादव ने उसके साथ मारपीट की। बीच बचाव करने आई उसकी बेटी गरिमा व मनीषा को भी पीटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...