फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 15 -- सिवारा। कस्बा सिवारा चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगो ने रंजिश के चलते मेरी पुत्रवधू व पुत्री के अलावा मेरे भी साथ अश्लीलता करते हुए गाली गलौज व मारपीट कर दी। इस दौरान नाक से सोने की चार हजार रुपए कीमत की नोज पिन भी गिरकर खो गई। महिला ने बताया कि आरोपित की दबंगई से बचने के लिए डायल 112 पुलिस को फोन कर मदद मांगी। मौके पर पुलिस गाड़ी आई और समझाकर पुलिस वापस लौट गई। पुलिस के जाते ही आरोपित लोग फिर से गाली गलौज कर मारपीट करने पर आमदा हो गए। पुनः डायल 112 पुलिस को बुलाना पड़ा। महिला ने चार लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। सिवारा पुलिस ने पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...