बदायूं, मई 2 -- क्षेत्र के गांव कुतरई में दो समुदायों के बीच हुए विवाद और मारपीट के मामले में पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। घटना के बाद से दोनों गांवों में शांति व्यवस्था कायम है। 28 अप्रैल की शाम अंकित पुत्र राम सिंह कश्यप निवासी गांव सिमरिया अपने परिवार के साथ मुंडन संस्कार कराकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह कुतरई गांव के चौराहा स्थित सरकारी कुएं के पास पहुंचे तो ट्रैक्टर को साइड न देने को लेकर कुछ दूसरे समुदाय के लोगों से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और महिलाओं सहित मौके पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट की गई, जिसमें कई महिलाएं घायल हो गईं। इसके बाद अंकित की तहरीर पर अलापुर थाने में केस दर्ज किया गया था। ...