नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बाहरी जिला पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाओं से दोस्ती कर ब्लैकमेल करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गौतम बुद्ध नगर निवासी अनूप भाटी के रूप में हुई है। आरोपी फेसबुक के जरिये एक महिला से दोस्ती करने के बाद उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल कर रहा था। उसने तस्वीर और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर पीड़िता से रुपये ऐंठे और कुछ तस्वीर पीड़िता के रिश्तेदारों को भेजकर उसे अपमानित भी किया। पीड़िता ने एनसीआर पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में महिला ने यह आरोप लगाया गया था कि अनूप भाटी ने फेसबुक के माध्यम से उससे संपर्क किया। जान पहचान होने के बाद आरोपी ने उसकी तस्वीर और वीडियो बना लिए। इसके बाद आरोपी वीडियो और तस्वीर सार्वजनिक...