बदायूं, जुलाई 23 -- कुंवरगांव, संवाददाता। पुलिस ने महिलाओं से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये आरोपियों में शहर का एक सर्राफ प्रशांत रस्तोगी भी शामिल हैं। पुलिस को इनके पास से चोरी का माल बरामद हुआ है। पुलिस ने मंगलवार को गांव कसेर को जाने वाले रोड पर साईं मंदिर के पास से गिरफ्तार किया था। बीते दिनों वार्ड नंबर दो की रहने वाली महिला रामबेटी के साथ में ठगी हो गई थी। गंज तिराहे पर दो बाइक सवारों ने उनसे नोटों की गड्डी देने के बदले कुंडल उतरवा लिए थे। बाद में नोटों की गड्डी में सिर्फ पांच सौ रुपये ही मिले थे। ठगी करने वालों ने नोट के बीच में कपड़े की सिली हुई गड्डी लगा दी थी। महिला की शिकायत पर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार को मुखबिर के द्वारा सूचना म...