लखनऊ, दिसम्बर 19 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता उप्र राज्य महिला आयोग में शुक्रवार को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की कल्याणकारी योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान की अध्यक्षता में किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में संयुक्त मिशन निदेशक जनमेजय शुक्ला ने महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं और प्रशिक्षण के संबंध में लखपति महिला योजना, दुग्ध वैल्यू चैन, प्राकृतिक कृषि, नमो ड्रोन दीदी योजना के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर, रेशम पालन, मधुमक्खी पालन, बायो फ्लॉक, बकरी पालन, कुकुट पालन, टेक होम राशन, प्रेरणा कंटीन, प्रेरणा ओजस, विद्युत सखी, आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना, बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस सखी एवं कमोडिटी वैल्यू चेन आदि योजनाओं में हिस्सा लेने की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...