गाज़ियाबाद, मई 10 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र में महिलाओं से छेड़छाड़ करने के विरोध पर आरोपी ने युवक को जान से मारने की धमकी दे डाली। छह मई की घटना में शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वैशाली सेक्टर चार निवासी अमित त्यागी की सेक्टर पांच में दुकान है। दुकान के सामने पूर्व सैनिक योगेश मिश्रा की डेयरी है, जहां रोहित काम करता है। अमित त्यागी का कहना है कि रोहित वहां से गुजरने वाली महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करता है। उनकी दुकान पर आने वाली महिलाओं ने शिकायत की तो उन्होंने रोहित से ऐसा न करने को कहा। आरोप है कि छह मई को रोहित ने उन्हें फोन कर गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी देते हुए फोन काट दिया। पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...