सहारनपुर, अक्टूबर 4 -- सहारनपुर। मिशन शक्ति के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नगर कोतवाली इंस्पेक्टर नेमचंद ने बताया कि मिशन शक्ति फेज पांच के तहत महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही महिलाओं को परेशान करने वाले आरोपियों के खिलाफ अभियान चल रहा है। इसी के तहत एक सूचना के आधार पर शनिवार को मोहल्ला मालियान में आती-जाती महिलाओं और युवतियों पर अश्लील कमेंट्स कर रहे आरोपी युवक को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद तय्यब पुत्र मोहम्मद इकराम बताया है, जिसके खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेशकर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...