कौशाम्बी, अक्टूबर 13 -- राह चलती बहू-बेटियों को देखकर अश्लील गाने गुनगुनाने और फब्तियां कसने पर रविवार को पइंसा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उप निरीक्षक विमल कुमार ने बताया कि अफजलपुर वारी निवासी लवकुश कुमार को उसके गांव की नहर पुलिया के समीप से पकड़ा गया है। मुकदमा कायम करने के बाद थाने से ही उसे जमानत दे दी गई। हिदायत दी गई है कि दुबारा हरकत करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...