गौरीगंज, अगस्त 19 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र अमेठी के मंगलपुर बरियारपुर निवासी पारसनाथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते रविवार की रात नौ बजे वह घर के दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान गांव के ही उसके विपक्षियों ने उसके घर की महिलाओं के साथ गालीगलौज करना शुरू कर दिया। जब उसने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उस पर लाठी डंडे, ईंट, फावड़ा से हमला बोल दिया। उसे बचाने के लिए दौड़े उसके लड़के राकेश, श्यामू, मनोज, गोविन्द व रामू तथा परिवार के अलका, अर्जुन, पूजा व विमला को भी पीटना शुरू कर दिया। जिससे उसे व परिवार के अन्य सदस्यों को काफी चोटें आई हैं। इस संबंध में एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पिंटू, संगम, अभिषेक, अमरनाथ, संतोष व मोहित के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...