हरदोई, फरवरी 17 -- सांडी, संवाददाता। एक महिला पर किश्तों में रुपये जमाकर कंपनी के आइटम खरीद कर ग्रामीणों को बेचने पर 50 प्रतिशत का मोटा मुनाफा देने का लालच देकर 70 हजार रुपये ठगने के आरोप लगाया गया है। रुपये नही लौटाने पर आरोपित की स्कूटी रख लेने पर चोरी के आरोप लगाने से आहत तीन महिलाओं ने थाने पर शिकायत की। क्षेत्र के गांव शुगवां के मजरे गड़रियनपुर वा निवासी मायावती, संजू आदि ने थाने पर दी शिकायत में बताया कि कोतवाली शहर के समदा निवासी एक महिला ने साल भर पहले एक कंपनी की मेम्बर फीस अदा करने के बाद सस्ते आइटम खरीद कर गांव में बेचने पर 50 प्रतिशत मुनाफा होने की बात कर 600 रुपये प्रति सदस्य वसूल किए। करीब दो दर्जन महिलाओं को मैम्बर बनाकर कई बार किस्तों में अन्य रकम भी वसूल की गई, जबकि कुछ सदस्यों को कपड़े दिए गए। आरोप है कि करीब 70 हजार रुप...