आगरा, मई 3 -- शाहगंज क्षेत्र में घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ और विरोध पर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सुनवाई न होने पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। नगला फकीरचंद निवासी रामू ने बताया कि 13 अप्रैल को उनके घर कुंआ पूजन था। रिश्तेदार आए हुए थे। रात 11:30 बजे शशि कपूर, दौलत, लोकेश, छोटू, आदित्य और अभय लाठी-डंडों के साथ पहुंचे और महिलाओं से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मारपीट कर दी। 112 पर सूचना देने पर आरोपी भाग गए। शिकायत के बाद भी पुलिस ने सुनवाई नहीं की, जिस पर कोर्ट में गुहार लगाई गई। आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...