नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने वर्तमान दिल्ली सरकार पर महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली भाजपा सरकार पर महिलाओं से किया वादा पूरा नहीं कर पाई है। सरकार ने हर महिला को 2500 रुपये देने का चुनावी वादा किया था, लेकिन 9 महीने बीत जाने के बाद भी एक रुपये तक नहीं दिया गया। कांग्रेस दफ्तर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यादव ने कहा कि रेखा गुप्ता की तस्वीर छपा हुआ 2500 रुपये का डमी चेक भी प्रदर्शित किया। उन्होंने बताया कि इसी चेक की तरह के पम्पलेट कांग्रेस कार्यकर्ता सभी विधानसभाओं में घर-घर जाकर वितरित करेंगे, ताकि महिलाओं को अधूरे वादे याद दिलाए जा सकें। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के बीच दिल्ली की महिलाएं आर्थिक दबाव ...