देवरिया, अक्टूबर 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली के एक गांव में दलित उत्पीड़न के आरोपी के घर नोटिस तामिल करने पहुंचे पुलिसकर्मी महिलाओं से उलझ गए। खींच-तान का वीडियो सोशल मीडियो पर अब वायरल होने लगा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होते ही जिम्मेदार अधिकारी पुलिस कर्मियों के बचाव में आ गए हैं। सदर कोतवाली के एक गांव के रहने वाले युवक पर दलित उत्पीड़न का केस दर्ज है। मामले की विवेचना सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी कर रहे हैं। आरोप है कि आरोपी को बुलाने पर भी नहीं आ रहा है। कोतवाली में तैनात दो सिपाही नोटिस तामिल कराने के लिए उसके घर पहुंचे। परिवार की महिलाओं का आरोप है कि सिपाहियों ने उसके घर में ताला जड़ दिया और नोटिस देने के साथ ही आरोपी की मां व बहन के साथ साथ उलझ गए। बीच रास्ते में उल...