साहिबगंज, जुलाई 11 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण पियारपुर में नाशघाट-प्राणपुर आरईओ सड़क पर बुधवार की शाम दो महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में गुरुवार को दो पक्षों में मारपीट के बाद मामला गहरा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को दो महिलाओं को लेकर एक युवक पैदल पियारपुर की तरफ आ रहा था। इसी बीच नाशघाट चिमनी भट्ठा के पास कुछ युवक शराब पी रहा था। युवक ने पुलिस को बताया है कि शराब पी रहे युवकों ने दोनों महिला को देख अश्लील हरकतें व गंदी-गंदी बातें करने लगे। हालांकि वह अकेला होने के कारण उस समय कुछ नहीं बोल पाए। गुरुवार की सुबह महिलाओं के परिजनों ने उक्त युवकों की तलाश में अकुनबन्ना पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। उधर,सूचना पाकर राधानगर थाना के एसआई हसनैन अंसारी तुरंत मौके पर पहुंच एक पक्ष के दो युवक...