गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नवरात्रि पर मंदिर व दुर्गा पंडाल की ओर पूजा करने जाने वाली महिलाओं से अश्लील हरकत करने के तीन आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया। तीनों मनचले अलग-अलग इलाके में पकड़े गए। आरोपितों पर एम्स, रामगढ़ताल व कैंट थाने में केस दर्ज कराया गया। पुलिस का कहना है कि त्योहारों में भीड़ का फायदा उठाकर ये युवक मंदिरों और पंडालों में जाने वाली महिलाओं को निशाना बना रहे थे। आरोपितों की गिरफ्तारी से क्षेत्र की महिलाओं ने राहत की सांस ली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्गा पूजा और रामलीला जैसे आयोजनों में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस की चौकसी बेहद जरूरी है। एम्स थाने में दरोगा राजकुमार ने आरोपित बेलवार निवासी दिनेश निषाद, कैंट थाने में दरोगा आशीष कुमार ने आरोपित बिलंदपुर निवासी मनीष चौहान व एम्स म...