गोरखपुर, सितम्बर 29 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के कालेसर के पास रविवार को महिलाओं से अश्लील हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसआई ऋषभ पांडेय की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 296 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने बताया कि एसआई ऋषभ पांडेय महिला आरक्षियों के साथ मिशन शक्ति, मिशन एंटी रोमियो और त्योहारों के मद्देनज़र जागरूकता अभियान में थे। इस दौरान सूचना मिली कि कालेसर जीरो प्वाइंट के आगे गीडा में एक युवक महिलाओं को देखकर अश्लील हरकत कर रहा है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को दबोच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान राजघाट थाना क्षेत्र के लाल डिग्गी निवासी विशाल विश्वकर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्ता...