औरैया, दिसम्बर 1 -- अछल्दा, संवाददाता। कस्बा अछल्दा में महिलाओं और लड़कियों के सामने अश्लील हरकतें करने वाले युवक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उप निरीक्षक राशिद हुसैन हमराह सरमोहन सिंह और कमलेश कुमार के साथ स्टेशन बाजार कस्बा अछल्दा में चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि नगरिया तिराहा पर एक युवक खड़ा है जो महिलाओं और लड़कियों को देखकर अश्लील गाने गाकर और इशारे करके उन्हें परेशान कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पास की दुकान की आड़ लेकर देखा तो युवक राह चलती महिलाओं को देखकर अश्लील हरकतें करते हुए उनसे कह रहा था मैं तेरे इश्क में मर न जाऊं कहीं..। युवक की हरकत से महिलाएं सहमी हुई थीं। आसपास मौजूद लोगों में भी आक्रोश पैदा हो रहा था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर युवक ...