उरई, दिसम्बर 2 -- कोंच। कोंच कोतवाली क्षेत्र में दो महिलाओं ने नशे में धुत युवकों पर अश्लील हरकतें और मारपीट का आरोप लगाया है। यह घटना हैंडपंप पर पानी भरने के दौरान हुई। महिलाओं ने मंगलवार पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। कोंच कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि घटना सोमवार देर शाम जब वह पास के हैंडपंप पर पानी भरने गई, तो वहां मौजूद दो नशे में धुत युवकों ने उसे पानी भरने से रोका और गाली-गलौज की। इसके बाद युवक महिला के घर में घुस गए और उसके साथ मारपीट व अश्लील हरकतें कीं। बीच-बचाव करने आई उसकी बहन के साथ भी मारपीट और अश्लील हरकतें की गईं। पीड़ित महिलाओं ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें तहरीर मिल गई है। माम...