संभल, अक्टूबर 4 -- थाना क्षेत्र के कालिका माता मंदिर के निकट महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें और फब्तियां कसने वाले युवक को पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के कादराबाद स्थित कालिका माता मंदिर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला सब इंस्पेक्टर रेशू मलिक पुलिस बल के साथ गश्त कर रही थीं। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मंदिर से लगभग सौ मीटर दूरी पर एक युवक खड़ा है, जो वहां से गुजरने वाली महिलाओं और युवतियों के साथ अश्लील हरकतें एवं फब्तियां कस रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर रेशू मलिक ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अरविंद कुमार निवासी गांव दबथरा हरिकिशन बताया। पुलिस ने तुरंत आरोपी...