बरेली, नवम्बर 18 -- आंवला। बिजली विभाग के आंवला एसडीओ कामेश कुमार ने पुलिस को तहरीर एक कनेक्शन धारक द्वारा झूठे आरोप लगाने की बात कही। तहरीर में बताया है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुझे एसडीओ पर घर में घुसकर महिलाओं से अश्लीलता करने, अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया जा रहा है। 15 नवम्बर को सात बजे बजे एक्ससीएन विश्वास कुमार एवं बिजलेंस टीम, जेई मनोज कुमार यादव, पुष्पेन्द्र, प्रदीप कुमार स्वामी, रजत कश्यप आदि मोहल्ला खेड़ा में एक मकान को चेक करने के लिए पहुंचे। वहां पिता और पुत्र मौजूद थे। बिना मीटर के बिजली इस्तेमाल की जा रही थी। मीटर के बारे में पूछने पर विभाग पर ही आरोप लगाना शुरू कर दिया। चोर एवं गुंडे कहकर अपमानित किया। उसी दिन घर पर मीटर भी लगवा दिया गया। उनका 2013 से बिजली बिल भी नहीं बना है। मीटर लगने की कार्यवाही औ...