रुद्रपुर, अप्रैल 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। महिलाओं से अश्लील टिप्पणी करने पर पिता-पुत्र समेत चार लोगों पर दो भाइयों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगा है। शनिवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवक ने कोर्ट में किए पत्र में कहा कि बीते एक मार्च को उनका भाई और परिवार की महिलाएं अपने घर के पास खड़े थे। रात साढ़े नौ बजे वार्ड 19 निवासी किशोर पुत्र श्रीकृष्ण, उसका बेटा करन, अपने दो साथी मनीष और राकेश के साथ मिलकर परिवार की महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने लगा। आरोप है कि भाई के विराध करने पर उन्होंने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। बचाव में आने पर उन्होंने उन पर पर हमला कर रॉड से उनका सिर फाड़ दिया। वहीं थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बत...