हरदोई, अक्टूबर 12 -- सांडी, संवाददाता। त्योहार के मद्देनज़र पुलिस की बढ़ी सतर्कता के बीच बाबा कॉलेज मोड़ और बस अड्डे पर दो युवकों को महिलाओं व लड़कियों से अशोभनीय हरकतें करते हुए पुलिस ने दबोच लिया। दोनों के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। एसआई रीमा सिंह ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ बाबा कॉलेज मोड़ पर पहुंची, जहां रसूलपुर ऐमा निवासी अजय राजपूत को गुजरने वाली महिलाओं व लड़कियों से अशोभनीय व्यवहार करते रंगे हाथ पकड़ा गया। वहीं दोपहर में कस्बा स्थित बस अड्डे पर घेराबंदी के दौरान कतलपुरवा निवासी राहुल को महिलाओं और लड़कियों से फोन नंबर मांगने व आपत्तिजनक टिप्पणियां करने पर गिरफ्तार किया गया। एसएचओ राकेश यादव ने बताया कि त्योहारों के दौरान पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है और अराजक तत्वों पर कड़ी नि...