कौशाम्बी, अक्टूबर 10 -- एसपी के निर्देश पर शोहदों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को पुलिस ने तीन युवकों पर कार्रवाई की। बौद्ध तपोस्थली में अशोक किला घूमने कुछ महिलाएं आई थीं। गुरुवार को बड़का गढ़वा गांव का शंकरलाल महिलाओं को देखकर अश्लील गाना गा रहा था और इशारे कर रहा था। इसी दौरान वहां एसआई हफीज खान पहुंच गए। युवक को अश्लील हरकत करते देख पकड़ लिया। वहीं पइंसा थाना पुलिस ने रमसहाईपुर पानी टंकी के समीप बृजेश पाल पुत्र राजाराम को पकड़ा और कार्रवाई की। पिपरी थाना पुलिस ने बूंदा रोड पर आने-जाने वाली महिलाओं से अभद्रता कर रहे गुलशन पुत्र छबीले निवासी मखऊपुर को पकड़कर कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...