गोरखपुर, मई 17 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गैर संचारी रोग में हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) का प्रसार सबसे तेज है। किशोरावस्था में ही हर पांचवें युवक और छठवीं युवती को बीमारी अपने गिरफ्त में ले चुकी है। बदल रही जीवन शैली और मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से उच्च रक्तचाप के मामले बढ़े हैं। इसके शिकार 22 से लेकर 40 साल के युवा हो रहे हैं। ज्यादातर मामलों में इसका पता देर से चलता है। राष्ट्रीय फैमिली हेल्थ सर्वे पांच के मुताबिक गोरखपुर में करीब 15 वर्ष से अधिक अवस्था उम्र के 21 फीसदी पुरुष और करीब 17 फीसदी महिलाओं में हाइपरटेंशन मिला है। हाइपरटेंशन के कारण हार्ट-अटैक का खतरा 30 फीसदी ज्यादा रहता है। गर्भावस्था के दौरान तो करीब 40 फीसदी महिलाओं का रक्तचाप अनियमित हो जाता है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज चौधरी ने बताया कि युवाओं म...