बांदा, मई 26 -- बांदा। संवाददाता फांसी लगाकर जान देने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। अतर्रा थाना क्षेत्र के बदौसा रोड गांधीनगर में रहने वाले बैंक मैनेजर का छोटा बेटा अपनी बहन का लहंगा-चुनरी, मंगलसूत्र पहनने और श्रृंगार करने के बाद फंदे से झूल गया। फोन न उठाने पर अपनी शादी के बाद बड़ा भाई घर आया तो घटना का पता चला। परिजनों का कहना है कि करीब दो साल पहले उसकी बड़ी बहन की ससुराल में जलकर मौत हो गई थी। तभी से वह तनाव में रहता था। उसके ऊपर बहन की आत्मा आती थी। गांधीनगर निवासी शंभू वर्मा इंडियन बैंक में मैनेजर हैं। शुक्रवार को उनके बड़े बेटे धर्मेंद्र की शादी थी। शादी समारोह चित्रकूट में हनुमान धारा के पास धर्मेंद्र की ननिहाल से हुआ। सबसे छोटे बेटे 26 वर्षीय संजय वर्मा को छोड़कर पूरा परिवार शादी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। शनिवार को व...