जमुई, जुलाई 8 -- झाझा । निज संवाददाता हरवे हथियारों से लैस हो घर में घुसकर परिवार की महिलाओं समेत अन्य सदस्यों को घायल कर देने,कट्टे से हवाई फायरिंग करने एवं चांदी का जेवर व 26 हजार रुपया ले जाने के आरोप का एक मामला सामने आया है। घटना झाझा थाना के पैरगाहा की है। आवेदक विजय यादव ने मामले में गांव के दीनदयाल यादव,उसकी पत्नी तेतरी देवी तथा पुत्र सनोज व मनोज के अलावा बांका के बेलहर थाना के बेला गांव के चमकलाल व ललमटिया गांव के रंजीत यादव,झाझा के बैजला गांव के कपिल यादव एवं करहरा के राजू व सुनील यादव को आरोपित करते हुए एक मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपित बीते शनिवार की शाम तलवार, कुल्हाड़ी, रॉड, कुदाल व देसी कट्टा लिए हुए उसके घर धमके तथा जान मारने की नियत से उसके सिर पर रॉड से व चेहरे पर कट्टा से वार करने के अलावा भाई अजय को तलवार व कुल्...