आगरा, सितम्बर 28 -- जनपद में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत टीमें सार्वजनिक स्थलों पहुंचकर महिलाओं व युवतियों को जागरूक करने में जुटी हुई हैं। रविवार को अन्य थाना क्षेत्रों के साथ ही पटियाली एवं गंजडुंडवारा क्षेत्रों में भी टीमों ने महिलाओं, युवतियों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। सरकार की ओर से चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाएं भी बताई गई। पटियाली थाना की मिशन शक्ति टीम ने रविवार की शाम चार बजे जागरूकता कार्यक्रम किया। इस दौरान महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को साइबर क्राइम से बचाव के संबंध में भी जानकारियां दी गई। इसके अलावा गंजडुंडवारा क्षेत्र के छितौनी गांव पंचायत घर में नारी सुरक्ष...