बलरामपुर, अगस्त 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। नगर कोतवाली के थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह व पुलिस कर्मियों ने इनर व्हील क्लब बलरामपुर के सदस्यों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने पुलिस अधिकारियों को राखी बांधकर, दीर्घायु की कामना करते हुए मिठाई खिलाई। कोतवाल ने महिलाओं को पावन पर्व की हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए देते हुए उन्हें सुरक्षा एवं शांति का विश्वास दिलाया। थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस हमेशा महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब अध्यक्षा डॉ प्रज्ञा रानी, सचिव छाया गुप्ता, वीथिका अग्रवाल व खुशबू गुलाटी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...