हमीरपुर, मई 3 -- मौदहा, संवाददाता। कस्बे के गांधी विद्यालय में राष्ट्र सेविका समिति का सात दिवसीय कानपुर प्रांत के चित्रकूट विभाग का प्रारंभिक वर्ग का आयोजन हो रहा है। शिविर का उद्घाटन 1 मई को गायत्री परिवार से बहन शारदा एवं रिचा द्वारा हवन-पूजन करते हुए किया गया। कानपुर प्रांत के संपर्क प्रमुख मालती श्रीवास्तव ने शिविर में बताया कि राष्ट्र सेविका समिति मातृशक्ति के माध्यम से समाज व राष्ट्र के विकास का लक्ष्य लिए बालिकाएं व महिलाओं में आदर्श गुणो का विकास एवं समर्थ विकसित करने का कार्य करती है। इसी भाव को पूरा करने के लिए समिति शिक्षा वर्गों का आयोजन भी करती है। इस वर्ग में चित्रकूट विभाग के प्रशिक्षण वर्ग में 150 शिक्षार्थी बहने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। वर्ग की दिनचर्या में सुबह और शाम को शारीरिक प्रशिक्षण, बौद्धिक सत्र व सांस्कृतिक ...